फ़िल्म समीक्षा : ”ब्लाइंड साईडेड”
लेखक निर्माता निर्देशक : के डी संधू
कलाकार : उधय बीर संधू, फरहा खान, आकांक्षा शांडिल्य, केडी संधू, मोहम्मद उमर, चित्रा शर्मा, सौरभ अग्निहोत्री, धर्मेंद्र गुप्ता, धर्मेंद्र प्रधान, गौतम बसंतानी, आकाश अग्रवाल इत्यादि
सेंसर : ए सर्टिफिकेट
अवधि : 1 घण्टे 57 मिनट
बैनर : मिककीफ्लिक्स एंटरटेनमेंट, केडी आर्ट्स फिल्म्स इंटरनेशनल
रिलीज़ डेट : 14 मार्च सिनेमाघरों में
रेटिंग : 5 स्टार्स
एक्शन थ्रिलर फिल्मों के इस दौर में लेखक निर्माता निर्देशक के डी संधू उसी जॉनर की फ़िल्म “ब्लाइंड साईडेड” लेकर आए हैं। फ़िल्म का टाइटल शायद इसलिए यह है क्योंकि इसका नायक फौजी जयदीप (उधय बीर संधू) कश्मीर में एक ऑपरेशन के दौरान अपनी आंखों की रौशनी खो देता है। वह अपनी मंगेतर जेनिफर (फरहा खान) के साथ अपनी नई जिंदगी शुरू करने जा रहा होता है तभी उस समय सबकुछ बदल जाता है जब अल हसन मिजरी के सिंडिकेट की सदस्य सोफिया (आकांक्षा) और रोलेक्स (केडी संधू) उनकी जिंदगी में आते हैं। वे करोड़ों के हीरे चाहते हैं और उसे पाने के लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं। फ़िल्म का क्लाइमैक्स आपको चौंका देगा, उसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी।
रोमांच, एक्शन और थ्रिल से भरपूर यह फिल्म देशभक्ति की भावना भी जगाती है। इसलिए निर्देशक केडी संधू ने इस फ़िल्म को लिजेंड्री ऎक्टर मनोज कुमार को समर्पित किया है। फ़िल्म की कास्टिंग क्रेडिट बड़े अनोखे ढंग से चलती दिखाई देती है। फिर एक वॉयसओवर फ़िल्म की कथावस्तु का संकेत देता है “जब भी भारत तरक्की करता है तो कई देशों को जलन होती है खासकर पड़ोसी देश को।”
फ़िल्म के एक्शन दृश्यों में हीरो जयदीप जब अंधा हो जाता है तो फौज की ट्रेनिंग और फौजी के रूप में किए गए उसके काम उसे याद आते हैं और उन्हें याद करते हुए वह गजब का एक्शन करता है।
फ़िल्म में जेनिफर और सोल्जर की केमिस्ट्री बहुत प्यारी लगती है। फरहा खान जेनिफर के रूप में बेहद क्यूट नज़र आती हैं। इन दोनों पर फिल्माए गए रोमांटिक गाने “सजना सजना” और “तू जो आया मुझे जीना आ गया” काफी मेलोडियस हैं।
दो घंटे से कम अवधि की यह फ़िल्म तेज रफ्तार है। पटकथा बहुत चुस्त है इसलिए बोर नहीं करती। एक सीन में महिलाओं जेनिफर और सोफिया के बीच खतरनाक एक्शन दिखाया गया है। सोफिया के रोल में आकांक्षा ने अपनी फाइट से प्रभावित किया है।
फ़िल्म का सबसे हाइलाइट पॉइंट है रॉलेक्स का खतरनाक किरदार। और इस किरदार को के डी संधू ने बहुत ही शिद्दत से जिया है। अपने जबर्दस्त लुक, प्रभावी संवाद अदायगी, भयंकर एक्शन से उन्होंने फिल्म को देखने लायक बना दिया है।
केडी संधू ने फ़िल्म में जिस तरह का एक्शन डिज़ाइन किया है उसकी वजह यह है कि वह चार दर्जन से अधिक फिल्मों में खलनायक का चरित्र निभा चुके हैं। बॉलीवुड के कई अनुभवी निर्देशकों के सहायक निर्देशक रह चुके केडी संधू फ़िल्म जगत के कई मशहूर स्टंट डायरेक्टर्स के साथ भी काम कर चुके हैं, यही कारण है कि जब उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फ़िल्म ब्लाइंड साइडेड बनाई तो इसमें बेहद खतरनाक स्टंट्स डिज़ाइन किए जो दर्शकों को पसन्द आने वाले हैं।
फिल्म में लीड कैरेक्टर निभा रहे एक्टर उधय बीर संधू ने भी अपनी एक्टिंग प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया है। हर तरह की भावनाओं को उन्होंने असरदार ढंग से प्रस्तुत किया है और उनकी परफॉर्मेंस देखने लायक है। उनका लुक, बॉडी लैंगुएज और डायलॉग डिलीवरी भी प्रशंसिय है।
फ़िल्म के सह-निर्माता मलकीयत के. संधू हैं। डीओपी सिद्धार्थ अक्की बैजू, अर्जुन कथूरिया, प्रवेश कुमार, गौतम.बी का कैमरावर्क स्ट्रांग है। संगीतकार उज्जवल रॉय चौधरी और मनोज कुमार भास्कर का म्युज़िक मेलोडी से भरा है। एक्शन मास्टर आरपी यादव, दीपक शर्मा ने फ़िल्म के स्टंट्स बहुत ही रोमांचक तरीके से कोरियोग्राफ़ किए हैं।आर्ट डायरेक्टर सुधांशु रॉय ने भी अपना कलात्मक योगदान दिया है।
फ़िल्म ब्लाइंड साइडेड इस हफ्ते सिनेमाघरों में देखने वाली पिक्चर है जिसमें थ्रिल, एक्शन और एक अच्छी कहानी का बढ़िया तालमेल है।